मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के रामू घाट स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के साथ प्रधानाचार्य के द्वारा मारपीट का आरोप लगा है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। परिजनों ने आरोप लगाया था कि छात्र स्कूल टीसी लेने गया था इस दौरान प्रधानाचार्य और उसके बेटे ने छात्र को इतना मारा कि उसका दांत तक टूट गया। यह मुद्दा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है।वहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जंगल कौड़िया ब्लॉक में स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल, रामूघाट की मान्यता नहीं है। ऐसे में क्षेत्र के मनोज, उदयभान, प्रभु नारायण पासवान आदि लोगों ने कहा जब विद्यालय की मान्यता ही नहीं है तब विद्यालय कहां से टीसी दे सकता है। ऐसे फर्जी विद्यालय बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।वहीं छात्रा के परिजनों ने विद्यालय अवैध रूप से संचालित होने पर संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।मामले के खण्ड शिक्षा अधिकारी जंगल कौडिया से बात किया तो उन्होंने बताया की सर्वोदय पब्लिक स्कूल की मान्यता नहीं है,विद्यालय को नोटिस भेजा रहा है।आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञान का मंदिर बना कारागार अमान्य स्कूल में छात्र से मारपीट, दांत टूटा
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123