मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में आज बड़ी कार्रवाई हुई है। आबकारी विभाग की टीम ने पादरी बाजार थाना शाहपुर सेक्टर 1 में छापेमारी कर लगभग 90 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।आबकारी आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज आबकारी इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पुंकेश कुमार सिंह और अर्पित शुक्ला के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी। मौके से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद होने पर टीम ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए हैं।अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
आबकारी विभाग की छापेमारी में 90 लीटर अवैध शराब जब्त
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123