मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री ए के सिंह ने बताया राज्यसभा सदस्य अनिल जैन द्वारा बहु राज्य सहकारी समितियां की साधारण सभा और निदेशक मंडल के निर्वाचन को लेकर पूछे गए अंताराकित सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया की बहु राज्य सहकारी समिति बैंकों के बोर्ड के निर्वाचन गठन के लिए कोआपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी का गठन किया गया है। एक सिंह ने बताया केंद्र सरकार ने बहुराज्य सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। केंद्रीय सहकारी मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि अब इलेक्शन अथारिटी चुनाव की प्रक्रिया को संचालित करेगी। इससे पहले सहकारी बैंकों में चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होती थी और कई बार आरोप लगते थे कि चुनाव में धांधली होती है। इस नए फैसले से उम्मीद है कि सहकारी बैंकों में पारदर्शिता बढ़ेगी और सदस्यों को अधिकार मिलेगा।गोरखपुर के पीआर केएस यूनियन ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि वे बैंक में इमानदारी और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे न केवल बैंकों में पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि सदस्यों का विश्वास भी बढ़ेगा। केंद्रीय श्रम मंत्री द्वारा राज्यसभा में दिए गए उत्तर की संघ के पदाधिकारी दिग्विजय नाथ पांडे आर पी भट्ट मनोज कुमार द्विवेदी जी के तिवारी देवेंद्र यादव विश्व प्रकाश मिश्रा रामकृपाल शर्मा सतीश बघेल अनवर अली राधेश्याम मिश्रा सत्येंद्र सिंह राकेश यादव राजगुरु राजीव सिंह विक्रम मनोज मिश्रा पवन यादव जे पी सिंह विवेक सिंह व अन्य ने स्वागत किया।