मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ जनपद गोरखपुर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 22/07/2024 को आबकारी टीम ने उचेर थाना गगहा में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का सामान बरामद किया। इस अभियान में 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।आबकारी टीम ने उचेर थाना गगहा क्षेत्र में एक स्थान पर दबिश देकर लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की।मौके पर से 200 किलोग्राम लहन और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।इन उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।इस अभियान में आबकारी इंस्पेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह, पुंकेश कुमार सिंह और उनके सहयोगी शामिल रहे।