मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोंडा गोरखपुर 18 जुलाई 2024 आज गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के समीप चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई डिब्बे पलट गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत और कई घायल होने की खबर है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य ए के सिंह ने रेलवे लाइन निर्माण और रखरखाव में भारी लापरवाही और भ्रष्टाचार का खुलासा किया है।ट्रैक निर्माण और रखरखाव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री घटिया स्तर की है। मिट्टी का कम्पैक्सन ठीक से नहीं हो रहा है, जिसके कारण पटरी कमजोर हो जाती है। ब्लैंकेटिंग मटेरियल में भी घटिया किस्म की रेत और बजरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। गिट्टी की आपूर्ति मानक के अनुरूप नहीं हो रही है और घटिया क्वालिटी के कंक्रीट स्लीपर लगाए जा रहे हैं।सिंह ने आरोप लगाया है कि ट्रैक निर्माण और रखरखाव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री घटिया स्तर की है। मिट्टी का कम्पैक्सन ठीक से नहीं हो रहा है, जिसके कारण पटरी कमजोर हो जाती है। ब्लैंकेटिंग मटेरियल में भी घटिया किस्म की रेत और बजरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। गिट्टी की आपूर्ति मानक के अनुरूप नहीं हो रही है और घटिया क्वालिटी के कंक्रीट स्लीपर लगाए जा रहे हैं।ट्रैक का रखरखाव आउटसोर्सिंग द्वारा किया जा रहा है, जिसके कारण ठेकेदार अनट्रेंड मजदूरों को काम पर लगा रहे हैं। पहले यह काम कुशल मजदूरों द्वारा कराया जाता था।जिन इंजीनियरों के पास रूटीन निरीक्षण का जिम्मा है, वे लापरवाह हैं। फुट प्लेटिंग करने वाले अधिकारी इंजन की जगह वातानुकूलित डिब्बों में बैठकर खानापूर्ति करते हैं। यदि वे इंजन में बैठकर निरीक्षण करते तो शायद हादसे को टाला जा सकता था।सिंह ने रेलवे से इस हादसे की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है। उन्होंने कहा है कि रेलवे की सुरक्षा और यात्रियों के बहुमूल्य जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।इस हादसे से रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही की एक बार फिर तस्वीर उभरकर सामने आई है। यह जरूरी है कि इस हादसे की गहन जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साथ ही रेलवे लाइन निर्माण और रखरखाव में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को टाला जा सके।
गोंडा ट्रेन हादसे में रेलवे लाइन में लापरवाही और भ्रष्टाचार का खुलासा कड़ी जांच की मांग
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123