मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा रमवापुर में 37 वर्षीय राजकुमार पुत्र राम जन्म नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे मामले में कई सवाल उठ रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, राजकुमार बृहस्पतिवार को पीपीगंज में मजदूरी करने गया था। सुबह से ही वह शराब पीकर प्रभा हाल चौराहे के बगल में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जब राहगीरों ने उसे देखा तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर उन्होंने परिजनों को सूचित किया।परिजनों ने बताया कि राजकुमार के चार बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी 4 दिन पहले ही हुई थी। मृतक की पत्नी रसोईया का काम करती है।