मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज मोहर्रम की दसवीं तारीख पर बुधवार को नगर पंचायत पीपीगंज सहित आसपास के इलाकों में ताजिया जुलूस निकाला गया। हजारों की संख्या में अकीदतमंदों ने जुलूस में शामिल होकर शहीद-ए-आजम हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया। जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए कर्बला पहुंचा जहां ताजियों को सुपुर्दे खाक कर दिया गया। देर रात निकलने वाली लाइन की ताजिया का जुलूस मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा, गेहूं से बनी ताजिया ने भी लोगों का ध्यान खींचा।जुलूस में अनेकों अलम और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी शामिल थे। जुलूस में शामिल ढोल-ताशों की धुनों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।पीपीगंज थानाध्यक्ष के निर्देशन में जुलूस और मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ।पुलिस बल ने पूरे इलाके में पैदल गश्त की गई।जुलूस में शामिल होने वाले अकीदतमंदों ने लंगर भी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।कई स्थानों पर कुरआन ख्वानी, फातिहा ख्वानी और दुआ ख्वानी का आयोजन भी किया गया। जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा सभासद प्रतिनिधि आनंद भारती बाले वीर मौर्य राघवेंद्र सिंह मंटू रामानंद दाढ़ी वाले मोहम्मद अताउल्लाह गुलाम मोहम्मद राजू मद्धेशिया जवाहिर निषाद सनी जायसवाल मोहम्मद सलीम रोशन अली व हजारों की संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।
दसवीं मोहर्रम जुलूस में शामिल हुए हजारों अकीदतमंद, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुए ताजिया
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123