मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज नगर के एक वार्ड की 15 वर्षीय छात्रा के साथ 8 महीने से छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि नगर के ही एक युवक द्वारा उसे लगातार रास्ते में छेड़खानी की जा रही थी और जबरदस्ती मोबाइल पर बात करने का दबाव बनाया जा रहा था। जब छात्रा ने इनकार किया तो आरोपी युवक की मां और बहन भी छात्रा को धमकाने लगीं।इस घटना से परेशान छात्रा ने अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई। जिसके बाद छात्रा के पिता ने बीते शुक्रवार 12 जुलाई को पीपीगंज पुलिस थाने में तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक सचित्तानंद यादव, उसकी मां और बहन के खिलाफ छेड़खानी, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।सोमवार 15 जुलाई को छात्रा का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया। वहीं, छात्रा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी डर के मारे स्कूल नहीं जा रही है क्योंकि आरोपी युवक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
आरोपी युवक के डर से छात्रा ने छोड़ा स्कूल आरोपी युवक समेत मां-बहन पर मुकदमा दर्ज
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123