मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र निवासी बिरेंद्र प्रताप पांडेय ने आरोप लगाया है कि उनकी 10 महीने की गर्भवती भैंस की प्रसव वेदना के दौरान लापरवाही बरतने से उसकी मौत हो गई और पशु चिकित्सक ने पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया।पांडेय ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी गोरखपुर को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।इस घटना से पशु चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। यह भी ध्यान देने योग्य है कि पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 के तहत पशुओं का उचित इलाज नहीं करने पर सजा का प्रावधान है।
भैंस की प्रसव वेदना से मौत,पशु चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123