मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर, 17 जून 2024: आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-2 अजय सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 05 दिनेश कुमार, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अर्पित शुक्ला एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 16 जून 2024 को मोहम्मदपुर, थाना – चौरी चौरा में आर. बी मार्का ईट भट्ठे पर दबिश दी।दबिश के दौरान टीम ने लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। मौके पर ही 200 किलो लहन को नष्ट कर दिया गया। इस घटनाक्रम में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया है।यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक महत्वपूर्ण सफलता है। आबकारी विभाग ने लोगों से अवैध शराब निर्माण और बिक्री की सूचना देने की अपील की है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
आबकारी निरीक्षक अजय सिंह, दिनेश कुमार, अर्पित शुक्ला और पुलिस टीम द्वारा अवैध काशी शराब के खिलाफ की गई संयुक्त करवाई
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123