Monday, January 13, 2025
Google search engine
Homeशहर और राज्यगोरखपुरमहायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र ने प्रसारित किया पीएम किसान सम्मान निधि...

महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र ने प्रसारित किया पीएम किसान सम्मान निधि हस्तांतरण का कार्यक्रम

मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र ने पीएम किसान सम्मान निधि हस्तांतरण का कार्यक्रम का प्रसारण किया जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं किस्त 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 20,000 करोड़ राशि का हस्तांतरण किया गया। केंद्र के कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर. के. सिंह ने मुख्य अतिथि सांसद, गोरखपुर रविकिशन शुक्ला तथा विशिष्ठ अतिथि उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्थान राधेश्याम सिंह का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सांसद, गोरखपुर रविकिशन शुक्ला द्वारा उपस्थित किसानों एवं अन्य का धन्यवाद दिया तथा सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को बताया एवं इस बार जीत के और जोश के साथ संसद में जाकर अपनी जनता की बात रखने को कहा । मंच का संचालन केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय ने किसानों को फसल बीमा तथा पी एम किसान सम्मान निधि संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर केंद्र के सस्य विज्ञान विशेषज्ञ अवनीश कुमार सिंह, पशुपालन विशेषज्ञ डॉ विवेक प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह तथा शुभम पांडे उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular


Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123

Recent Comments