मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर भीषण गर्मी के बीच पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आरओ सिस्टम एक हफ्ते से खराब होने से मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अस्पताल में पीने के पानी की किल्लत इतनी है कि मरीजों को 20 रुपए में पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है।अस्पताल का आरओ सिस्टम पिछले कई दिनों से खराब है।जिसके कारण मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।अस्पताल में लगे नल भी सूखे पड़े हैं।पानी की किल्लत का फायदा उठाते हुए अस्पताल के बाहर दुकानदार 20 रुपए में पानी की बोतल बेच रहे हैं।
मजबूरन मरीज और तीमारदार पानी खरीदने को मजबूर हैं।भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से मरीजों का हाल बेहाल है।कई मरीज डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। वार्ड नंबर 2 सभासद प्रतिनिधि अत्ताउल्लाह ने बताया खराब पड़े आरो के संबंध में संबंधित ठेकेदार को एक हफ्ते पहले सूचित कर दिया गया है पर सिर्फ ठीक करने का आश्वासन ही मिल रहा है।मरीजों और तीमारदारों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था करने की मांग की है।कुछ मरीजों ने बताया अस्पताल परिसर के अंदर साफ सफाई न होने से हर जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज के प्रभारी डॉ विनोद वर्मा ने बताया सफाई कर्मी के लिए लिखित रूप से जिला मुख्यालय को सूचित कर दिया गया है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बतायायह स्थिति निश्चित रूप से चिंताजनक है। स्वास्थ्य सेवाओं में साफ सफाई व पानी की उपलब्धता एक बुनियादी आवश्यकता है।अधिकारियों को इस मामले पर त्वरित ध्यान देना चाहिए और जल्द से जल्द अस्पताल परिसर की साफ सफाई व आरओ सिस्टम को ठीक कराना चाहिए।