मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर पीपीगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक से मात्र 10 कम की दूरी पर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहकों से खाता खोलने के नाम पर 300 रुपये वसूले जा रहे हैं। यह शुल्क बैंक द्वारा निर्धारित नहीं है और ग्राहकों को इसकी जानकारी नहीं दी जाती है। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से दूरभाष से बात की गई तो उन्होंने बताया खाता खोलने का कोई चार्ज नहीं लगता है अगर ऐसा कोई ग्राहक सेवा केंद्र खाता खोलने के नाम पर पैसा ले रहा है तो उसकी आईडी निरस्त कर दी जाएगी। ग्राहक सेवा केंद्र के प्रभारी ने बताया ₹320 का बीमा होता है। बैंक कर्मियों ने बताया अगर बीमा होता है तो उसकी रसीद मिलती है ग्राहकों का आरोप है की खाता खोलने के नाम पर लिया जा रहा है और जनता की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं।
खाता खोलने के नाम पर ग्राहकों को लूट रहे भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123