मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर, पीपीगंज 7 जून, 2024: बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के द्वारा पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यौन रोगियों के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के 14 मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गईं।शिविर इंचार्ज एसटीआई विवेकानंद मिश्रा ने बताया कि हर शुक्रवार को पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यौन रोगियों के लिए निःशुल्क जांच और दवा वितरण किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस शिविर का लाभ उठाकर अपनी यौन स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। मिश्रा ने बताया यह शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, क्योंकि अक्सर यौन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूकता की कमी होती है और लोग इलाज कराने में संकोच करते हैं।
पीपीगंज में यौन रोगियों की जांच कर किया गया निशुल्क दवा वितरण
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123