Monday, January 13, 2025
Google search engine
Homeशहर और राज्यसिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की सघंन चैकिंग की...

सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की सघंन चैकिंग की गयी

मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ ब्यूरो चीफ फरहान चाँद शाहजजहाँपुर सिटी व सदर क्षेत्र में उपस्थित कैफे/रेस्टोरेन्ट को थाना कोतवाली पुलिस व थाना सदर बाजार पुलिस के साथ चैक किया गया । सभी कैफे मालिको/प्रबंधक से संबंधी दस्तावेज/ खाद्य सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है । जिन कैफे/रेस्टोरेन्टो मे अनियमित्ता पाई गयी उन्हे शीघ्र अनियमित्ताओ को दूर करते हुए सम्बन्ध दस्तावेजो को साथ कैफे संचालन हेतु निर्देशित किया गया है । चैकिंग अभियान के दौरान तीन कैफे/रेस्टोरेंन्ट ऐसे पाये गये जिनके पास खाद्य विभाग द्वारा जारी लाइसेंस प्राप्त नही हुआ है । इन कैफे/रेस्टोरेन्ट को सम्बन्धित दस्तावेजो को पूर्ण कराने तक अस्थायी रुप से बन्द कर दिया गया है ।इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कैफे/रेस्टोरेन्ट के रजिस्टर को चेक किया । कैफे/ रेस्टोरेन्ट के अन्य दस्तावेंजों को जांच गया । कैफे/रेस्टोरेन्ट में लगे सी-सी टीवी कैमरो को चैक किया गया व जिन कैफे/रेस्टोरेनेंट में सीसी टीवी कैमरे नही पाये गये उन्हे कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया । कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular


Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123

Recent Comments