मेट्रो फ्यूचर न्यूज़ गोरखपुर लखनऊ मंडल के पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर लगे हैंडपंप खराब होने और टोटियां टूट जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री ठंडे पानी के लिए 10 से 20 रुपये बोतल पानी खरीदने को मजबूर हैं।स्टेशन पर पानी की टंकी होने के बावजूद, टंकी से गर्म पानी निकलने के कारण यात्रियों को पानी पीने में परेशानी होती है। वहीं खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक कर दिया जाए तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
लखनऊ-गोरखपुर जैसी शहरों से आने वाली कई ट्रेनों का पीपीगंज स्टेशन पर ठहराव होता है।ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों को पानी के लिए भारी कीमत चुकाने को मजबूर होना पड़ रहा है।गर्मी के मौसम में ठंडे पानी की कमी यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है।दैनिक यात्री रोशन अली ने बताया खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। जिससे यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके।यात्री सुनीता ने बताया स्टेशन परिसर में स्थित पानी की टंकी का मोटर समय-समय पर चलाया जाए ताकि यात्रियों को ठंडा पानी मिल सके। पीपीगंज के स्टेशन मास्टर योगेंद्र वर्मा ने बताया कि हैंडपंप खराब होने की सूचना आईडब्लू आनंद नगर को दी गई है। लेकिन अभी तक हैंडपंपों को ठीक नहीं कराया गया है। इस संबंध में आईडब्लू आनंद नगर ने दूरभाष पर बताया इंडियन मार्क का हैंड पंप और टूटी हुई टोटियों को जल्द ठीक कर दिया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने कहा यात्रियों के लिए भीषण गर्मी में बेहद परेशान करने वाली बात है।