मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर पीपीगंज नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड गोरखपुर द्वारा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी गोरखपुर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर के सिंह ने सूक्ष्म तत्वों का महत्व कमी के विभिन्न लक्षणों एवं प्रयोग की विधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उद्यान वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने फलों सब्जियों की खेती साथ ही बगीचों को देखभाल तथा आम में फल वृद्धि के उपायों को बताया।मृदा वैज्ञानिक डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय ने जैव उर्वरकों एवं उनके उपयोग के तरीकों के बारे मे किसानों को बताया तथा नेशनल फर्टिलाइज़र लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रभारी राजेश द्विवेदी जी ने किसानों को कम्पनी तथा कम्पनी उत्पादों के बारे में बताया साथ ही उर्वरकों के उपयोग व दक्षता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया । कार्यक्रम में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के असि. प्रोफेसर डॉ कुलदीप सिंह एन एफ एल से अलोक तिवारी तथा संजीव चौधरी सहित 80 महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे तथा किसानों को फास्फोरस घोलक जीवाणु जैव उर्वरक तथा बेंटोनाइट सल्फर उर्वरक का निशुल्क वितरण किया गया।
महायोगी गोरखनाथ केवीके में नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम
Notice: Undefined index: widget_id in /home2/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123