मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 4 के वीर बहादुर नगर के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिघरा को सोमवार रात चोरों ने निशाना बनाया।रसोई कक्ष का दरवाजा तोड़कर चोर हजारों रुपये के सामान ले गए। चोरों ने विद्यालय में रखे गैस सिलेंडर भगोना सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह जब शिक्षिका स्कूल पहुंची तो चोरी की जानकारी हुई। प्रधानाध्यापिका साधना श्रीवास्तव ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीपीगंज थाना अध्यक्ष पी पी सिंह ने बताया जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
विद्यालय का ताला तोड़कर हजारों का सामान उड़ा ले गए चोर
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123