मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में आबकारी टीम द्वारा थाना खजनी पुलिस टीम के सहयोग से थाना खजनी अंतर्गत ईंट भट्ठों पर दबिश की गई। दबिश के दौरान तीन अभियोग के अंतर्गत लगभग 120 ली कच्ची शराब व लगभग 500 किग्रा लाहन बरामद किया गया। दुर्गा मार्का भट्ठा महिलवार से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर उक्त महिलाओं भट्टा मालिक व मुनीम के विरुद्ध थाना खजनी में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग के प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत दो महिलाएं हुई गिरफ्तार
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123