मेट्रो फ्यूचर न्यूजगोरखपुर पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी, आज दिनांक 05/12/2023 दिन मंगलवार को महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा “विश्व मृदा दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का संचालन करते हुए केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय ने केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के सिंह, मुख्य अतिथि हेमंत राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चौकमाफी तथा विशिष्ठ अतिथि सुधीर पांडे ग्राम प्रधान पंडितपुर का स्वागत किया एवं विश्व मृदा दिवस के विषय से किसानों को अवगत कराते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता को बताया l इस वर्ष के विषय “मृदा एवं जल” के बारे में विस्तार से बताते हुए बताया की जीवन को बनाए रखने वाली मिट्टी विभिन्न मात्राओं में मिश्रित कार्बनिक पदार्थों, खनिजों, व अन्य योगिकों से बनती है तथा फसलों की अच्छी पैदावार लेने के लिए उर्वरकों का प्रयोग मिट्टी की जांच के आधार पर ही करना चाहिए । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने बताया कि आज खेतों में किसानों द्वारा अत्याधिक रासायनिक खाद और कीटनाशक दवाइयों का इस्तमाल किया जाता है जिसके फलस्वरूप मिट्टी के जैविक गुणों में कमी आ रही है और मिट्टी की उपजाऊ क्षमता घटती जा रही है। जो खाद्य सुरक्षा, पेड-पौधों के विकास, कीड़ों और जीवों के जीवन और आवास व मानव जाति के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है ऐसे में मिट्टी का संरक्षण काफी आवश्यक हो गया है अतः किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाना चाहिए साथ ही शुद्ध बीज का प्रयोग करने को प्रोत्साहित किया । केंद्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ अवनीश कुमार सिंह ने उर्वरकों के असंतुलित मात्रा के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया l साथ ही जैविक खेती के प्रति किसानों को प्रोत्साहित किया । मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया तथा केंद्र के कर्मचारी जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह, शुभम पांडे, आई. टी. सी. मिशन सुनहरा कल संस्था से अजीत सिंह, कृष्ण मोहन तथा डॉ रेड्डी फाउंडेशन से शिवेंद्र, अश्विनी सहित 50 किसानों ने प्रतिभाग किया।
महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी में “विश्व मृदा दिवस” मनाया गया
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123