मेट्रो फ्यूचर न्यूजगोरखपुर पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रयोगशाला सहायक के न रहने से मरीजों की जांच नहीं हो पा रही है मरिज दौलत राम ने बताया पिछले कई दिनों से लगातार खांसी आ रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर खांसी की जांच कराने जाने पर पता चला प्रयोगशाला सहायक नहीं है। कयामुद्दीन ने बताया पिछले 6 से 7 दिन से तेज बुखार है। डॉ ने बताया डेंगू मलेरिया की जांच करवा ले पर मौके पर प्रयोगशाला सहायक के न रहने के कारण जांच नहीं हो पाई। वही गिरजा शंकर ने बताया मुझे शुगर की जांच करवानी थी पर प्रयोगशाला सहायक
के न रहने से मुझे अस्पताल का कई दिनों से चक्कर लगाना पड रहा हैं पर जांच नहीं हो पा रही है।इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज के प्रभारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया प्रयोगशाला सहायक जिला अस्पताल गोरखपुर मे प्रशिक्षण ले रहे हैं। जल्द ही प्रयोगशाला सहायक की तैनाती करा दी जाएंगी जिससे मरीजों की जांच हो सके।नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज के प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला ने बताया एल ए प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं इसलिए जांच नहीं हो पा रही है।