मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोंडा (उ.प्र)आगामी विनाशकारी परिस्तिथियों को रोकने का उपाय बताने वाले, वक़्त के पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुःखहर्ता, उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने कार्तिक पूर्णिमा पर बताया कि जीवों के दुखों को दूर करने के लिए सन्त आते हैं। कलयुग के प्रथम सन्त कबीर साहब और दुसरे सन्त उनके शिष्य गुरु नानक साहब। इन्होने वोही नाम की कमाई की जो आप लोगों को भी यहां बताई जा रही हैं। कबीर साहब के जन्म के जैसी स्थिति आज पूरे विश्व की हो रही, सब अपने धर्म को ही उंचा बता रहे और हो रहे हैं लड़ने के लिए तैयार। इतिहासकार वहां तक अभी पहुंच भी नहीं पाए जब सृष्टि की रचना हुई थी। कबीर साहब ने आपस में लड़ते हिंदू और मुसलमान दोनों को फटकारा और असली चीज असली साधना इबादत बताया।
वर्तमान के सन्त उमाकान्त जी भी बारूद के ढेर पर खड़े संसार को बचाने और बिगडती व्यवस्था सही कराने के लिए कर रहे अथक परिश्रम
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123