मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर पीपीगंज पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पीपीए कैंपियरगंज तहसील इकाई के नए सदस्यों को जोड़ना बैठक में उपस्थित न होने पर सदस्यों को कारण बताओं नोटिस जारी करना व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह सभी पदाधिकारी व सदस्यों की भागीदारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। नए सत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ कर संगठन को और मजबूत करने की बात कही। वरिष्ठ पत्रकार कौशल चंद ने बताया पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीएन सिंह राकेश चौधरी अनिल कुमार पवन कुमार इंद्रजीत पाल रोशन अली योगेंद्र कुमार अग्रहरी संतोष कुमार प्रजापति मुकेश कुमार आकाश मद्धेशिया कुशल चंद व अन्य सदस्य मौजूद रहे।