मेट्रो फ्यूचर न्यूज बदायूं से मो. नसीम बदायूं के ब्लॉक उसावां मे केसरी सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज टिकरी मे लगातार तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमे बच्चो को स्काउट गाइड के प्रति जागरूक किया वा सभी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित कर कैंप में प्रतिभा करने के लिए सहयोग प्रदान किया गया सभी छात्र – छात्राओं को अपने उज्जवल भविष्य के लिए एक प्रमाण पत्र जो भारत स्काउट एंव गाइड की तरफ से वितरित किया जाता है, को प्राप्त किया तथा इसके पश्चात खेल – कूद प्रतियोगितायो का भी आयोजन किया गयाभारतीय परिप्रेक्ष्य में
स्काउट- गाइड मूवमेंट का इतिहास बताया गया सभी बच्चो ने अपने अपने करतब दिखाए।केसरी सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज टिकरी बदायूँ के प्रांगण में गत तीन दिवसों से चल रहे* भारत स्काउट एंव गाइड शिविर के निरीक्षण के दौरान गाइड के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान रानी लक्ष्मीबाई टोली का द्वितीय स्थान शारदा टोली ने प्राप्त किया गाइडों के ही सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पार्वती टोली ने द्वितीय स्थान राधा रानी टोली ने और तृतीय स्थान सीता जी टोली ने प्राप्त किया इसी प्रकार स्काउट में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान डॉ भीमराव अंबेडकर टोली ने द्वितीय स्थान डॉ राजेंद्र प्रसाद टोली ने और तृतीय स्थान सरदार भगत सिंह टोली ने प्राप्त किया
जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टोली ने द्वितीय स्थान लक्ष्मण टोली ने एवं तृतीय स्थान सरदार वल्लभभाई पटेल टोली ने प्राप्त किया और केसरी सिंह मेमोरियल महाविद्यालय की गंगा टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी को विद्यालय प्रबंध तंत्र की ओर से एक-एक मेडल प्रतीक चिन्ह एवं भारत स्काउट गाइड शिविर का प्रमाण पत्र हमारे सभी अतिथियों के कर कमलसे भेंट किया गया।*केसरी सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज टिकरी बदायूँ के विद्यालय प्रांगण* में में चल रहे तीन दिवसीय *भारत स्काउट एंव गाइड शिविर* के समापन के समय *मुख्य अतिथि* आचार्य श्री अतर सिंह यादव प्रबंधक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी बदायूँ, *विशिष्ट अतिथि* डॉ सत्यपाल पाल सिंह असिस्टेंट कमिश्नर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद बदायूँ, श्री जंग बहादुर सिंह प्रबंधक पृथ्वीराज सिंह चौहान इंटर डिग्री कॉलेज चंगासी बदायूँ ,श्री माखनलाल
राजपूत पूर्व प्रधानाचार्य शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूँ संघ प्रचारक ,श्री अटल भारद्वाज जी अध्यक्ष सहकारी समिति उसहैत बदायूँ श्री प्रतीक जी होंडा एजेंसी संरक्षक मंडल अध्यक्ष ,चौकी प्रभारी नौली फतुहाबाद श्री बृजेश कुमार जी, श्री ऋषिपाल सिंह जी प्रबंधक केसरी सिंह मेमोरियल इण्टर/डिग्री कॉलेजअन्य सभी जनता जनार्दन एवं गणमान्य व्यक्ति, स्काउट प्रशिक्षण करा रहे श्रीमान सत्यपाल गुप्ता जीप्राचार्य श्री मुकेश चंद्र जी, प्रधानाचार्य श्री अनुरोध मिश्रा जी प्रधानाचार्य कन्या इंटर कॉलेज देवेश कुमारवरिष्ठ शिक्षक श्री मदनपाल सिंह जी श्री रनवीर सिंह ,श्री संतवीर जी, श्री सर्वेश पाल सिंह जी,श्रीमती पूजा ,श्रीमती मधु देवी अन्य सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावक बंधु भी भारत स्काउट एंव गाइड शिविर के समापन के प्रत्यक्षदर्शी बने