मेट्रो फ्यूचर न्यूजगोरखपुर पीपीगंज मां लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक की रोहिन नदी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर ढाई से तीन के बीच में पीपीगंज थाना इलाके में रोहिन नदी में गोलु पुत्र राधे उम्र12 वर्ष ग्राम सभा मखनहा टोला रवेलिया की नदी में डूबने से मौत हो गई । लोगों ने बताया मृतक का एक भाई व दो बहन थी। मृतक के पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।देर रात तक लाश को निकालने में
पुलिस स्थानीय लोग जुटे रहे लेकिन घंटों देर बाद भी लाश नहीं निकाली जा सकी। परिजनों ने आरोप लगाया प्रशासन के द्वारा सहयोग नहीं मिल रहा है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारि कैंम्पियरगंज रत्नेश्वर सिंह कैंम्पियरगंज व पीपीगंज थाने के थानेदार मौके पर पहुंच गए। मृतक की लाश ना मिलने पर देर रात स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों ने बताया घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल मछरिया घाट पर पहुंच गए। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया युवक गोलू नदी से मूर्ति निकालने गया था इसी बीच वह नदी के गहरे पानी में चला गया उसकी खोजबीन करने लगे लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सीओ कैंम्पियरगंज ने बताया की गोलु के नदी में डूबने की सूचना मिली है। खबर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं किया जा सका है।