मेट्रो फ्यूचर न्यूजगोरखपुर पीपीगंज दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत पीपीगंज मे क्षेत्राधिकारी (सीओ) कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर फ्लैग मार्च पीपीगंज पुलिस चौकी से बाजार के अलग-अलग स्थान और चौराहों से होते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचा। थाना प्रभारी पीपीगंज तेज नारायण सिंह ने आम जनता को इस दौरान जागरूक भी किया गया। इस दीपावली के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। साथ ही सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। उन्होंने बताया कि दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासी व आसपास के गांव से खरीदारी के लिए बाजारों में पहुंचते हैं ऐसे में कई आपराधिक तत्व भी उन पर नजर रखते हैं। चौकी प्रभारी राम अवध सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च जनता को किया जागरूक
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123