मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर पीपीगंज नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई महीनों से पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मरीज योगेंद्र अग्रहरि वीरेंद्र गुप्ता शहबान अली व अन्य ने बताया इंडिया मार्का नल और आरो खराब होने के कारण आस पास स्थित दुकानों में जाकर पानी के पॉऊच खरीद कर प्यास बुझानी पड़ती है।

कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से पानी की टंकी को लगाया गया उसकी सफाई नहीं हुई है।यहां पर आने वाली आशा,डॉक्टर, कर्मचारी से लेकर मरीज सभी को पानी के लिए तरसना पड़ता है । नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज के कर्मचारियों ने बताया स्वास्थ्य केंद्र में 4 बेड मरीज को भर्ती करने की व्यवस्था है। नया स्वास्थ्य केंद्र पर नगर पंचायत पीपीगंज व आसपास के गांव के लोग इलाज के लिए पहुंचते हैं। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ रमेश शुक्ला सहित फार्मासिस्ट रेनू चौहान एल ए दिनेश चौरसिया एएनएम शोभा चौधरी वार्ड ब्वॉय जीतई प्रसाद पदस्थापित है।

हालांकि रात के समय कोई डॉक्टर नहीं रहते हैं रिकॉर्ड के अनुसार यहां प्रतिदिन औसतन 100 मरीज का इलाज होता है साथ ही हीमोग्लोबिन मलेरिया टाइफाइड टीवी व अन्य जांच की सुविधा उपलब्ध है।वहीं नाम न छापने के शर्त पर कर्मचारीयो ने बताया परिसर में बने आवास जर्जर स्थिति में है हमेशा डर बना रहता है कब गिर जाए और कोई दुर्घटना न घट जाए इसकी आशंका बनी रहती है।

रोशन अली ने बताया स्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई न होने के कारण जगह-जगह गंदगी फैली हुई नजर आती है। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपियरगंज के प्रभारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज पर जो भी समस्याएं हैं उसको जल्द ठीक करा दिया जाएगा।