मेट्रो फ्यूचर न्यूज बदायू के थाना उसावां के आज सुबह नो निहाल अपने स्कूल जा रहे थे। उनको क्या पता की।आज इस दुनिया को छोड़ के जाना पड़ेगा आपको बताते चले मामला उसावां के पास गांव नवीगंज का बताया जा है आज सुबह स्कूल बस वा वैन आपस में भिड़ी। कई स्कूली बच्चे मरने की व घायल की सूचना , आस-पास गाँव के बच्चें स्कूल वैन से स्कूल जाने क़ो निकले ही थे की बस से सीधी टक्कर होने पर बड़ा हादसा हुआ एक दर्दनाक हादसा के दौरान दो स्कूल बसें आपस में टकरा गई इसमें दो बच्चे और एक ड्राइवर की मौत हो गई वहीं 12 से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल है घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया हादसा उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज में हुआ म्याऊं के एसआरपीएस स्कूल की वैन और सत्य देव इंटर कॉलेज की बस गांव से छात्रों को लेकर जा रही थी घटना सोमवार सुबह 8:45 पर हुई है घटना थाना उसावा क्षेत्र के नवीगंज में हुआ है यह हादसा दिल आने वाला था बताया जा रहा है कि घायल बच्चों में से करीब 7 से 8 की हालत ज्यादा ही नाजुक बताई जा रही है घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया एसडीएम दातागंज और पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य मैं जुट गए बताया जा रहा है कि दोनों स्कूल वाहनों की टक्कर आमने-सामने से हुई है टक्कर के समय दोनों की स्पीड काफी तेज थी ।उधर डी एम मनोज कुमार और एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायल छात्रों को बेहतर इलाज के प्रयास किया गया।
बदायूं दो स्कूल वाहन आमने सामने से टकराई 2 स्कूली बच्चे 1 चालक की मौत
Notice: Undefined index: widget_id in /home/metrofut/public_html/wp-content/plugins/td-composer/legacy/common/wp_booster/td_wp_booster_functions.php on line 3123