मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 214 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे। सबसे ज्यादा दिखाने वाले पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट आदि में परेशानी वाले
लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय आदि की समस्या वाले लोग आए। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।अस्पताल में आए सभी लोगों को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको भारत में लोगों में कैंसर तेजी से बढ़ कैंसर के लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान जरूरी है। अज्ञानता भय और सामाजिक कलंक के कारण कई लोगों को स्टेज III या IV कैंसर हो जाता है जिसके लिए सर्जरी और व्यापक उपचार की आवश्यकता होती है।अगर सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू कर दिया जाए तो कैंसर ठीक हो जाता है। इसीलिए इन
शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि लोगों को कैंसर के बारे बताकर उन्हें कैंसर से बचने के तरीकों के बारे में जागरूक करना है। अगर कैंसर हो भी जाए तो भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि सही समय पर कैंसर की पहचान कर कैंसर के चिकित्सक से उसका उपचार शुरू कर दिया जाए, तो कैंसर ठीक हो जाता है नहीं तो यह लाइलाज हो जाता है।इन्हें बताया गया कि कैंसर से बचाव के लिए लोग सिगरेट, पान मसाला, गुटका आदि का सेवन एकदम न करें खास खासकर बीबी-बच्चों के सामने तो कभी भी धूम्रपान न करें क्योंकि यह धूम्रपान न करने वालों को सेकेंड हैंड धुएं से दूर रखेगा। माता-पिता अपने परिवार को संतुलित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां खाने, जंक फूड आदि न लेने से एक स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखने की सलाह दें। उन्हें यह समझने की
जरूरत है कि रोकथाम इलाज से बेहतर है। सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें। जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें। शिविर में प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर, डॉ. अंबुज श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत अस्थाना, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, सुशीला वर्मा, नारद, अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।