मेट्रो फ्यूचर न्यूज गोरखपुर पीपीगंज उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार), लखनऊ में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) के 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र,गोरखपुर को विभिन्न कृषिगत आयामों एवं मोटे अनाजों के संबंध में किए गए उत्कृष्ट कार्यों हेतु उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र से सम्मानित किया गया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के सिंह को उत्कृष्ट कृषि विज्ञान केंद्र के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया तथा केंद्र के द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यों को सराहा।केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ आर के सिंह द्वारा बताया गया कि वह जब से केंद्र पर आए हैं केंद्र को उत्कृष्ट बनाने के लिए निरंतर तत्पर हैं।केंद्र पर बीज उत्पादन कार्य, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, विभिन्न प्रशिक्षण कार्यों सहित समेकित कृषि प्रणाली, मछली पालन, प्राकृतिक कृषि, मातृ वृक्ष वाटिका, मशरूम उत्पादन, जैविक पोषण वाटिका इकाइयों को स्थापित किया गया है।

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रगतिशील कृषक तथा किसान उत्पादक संगठनों ने केंद्र को बधाई दी । मोटे अनाज से संबंधित चिकनी मिलेटस किसान उत्पादक संगठन के डायरेक्टर रामनिवास मौर्य तथा बाबूराम ने भी केंद्र को बधाई दी । कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मंत्री एम एस एम ई एवं खादी ग्रामोद्योग राकेश सचान, उपकार महानिदेशक डॉ संजय सिंह, उपकार अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता,देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव, कृषि उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे ।